भारी मात्रा मे नशे के कैप्सूल बरामद
नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस पड़ी भारी
डॉ हिमांशु द्विवेदी। हरिद्वार। बीती शाम सुभाषगढ बूढ़ाहेड़ी के तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार चालक को रुकने का इशारा करने पर पुलिस पर कार चालक ने फायर झोंक दिया। जिस पर पथरी पुलिस के दरोगा अजय कुमार द्वारा सीटी कन्ट्रोल को सूचना दी गयी कि सुभाषगढ तिराहे के पास अज्ञात सफेद रंग की स्वीट कार चालक द्वारा दौराने चैकिंग पुलिस पर गोली चलायी गयी है। जिसका पीछा किया जा रहा है और बदमाश कासमपुर रोड से खेते की ओर कच्ची सड़क की ओर कार लेकर भागा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पथरी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो कार कच्चे रास्ते में कीचड़ में फंसी हुई मिली जिसमें से व्यक्ति ने उतर के पुलिस पर फायर कर खेतों में भाग। जवाबी फायर मे बदमाश के पैर पर गोली लगी ।
जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा अपना बिट्टू पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जटोला दामोदरपुर थाना देवबंद उतर प्रदेश बताया अभियुक्त से 01 तमंचा 315 बोर बरामद हुआ , अभियुक्त के वाहन स्विफ्ट की तलाशी लेने पर 936 गोली नशीली कैप्सूल बरामद हुए। अभियुक्त बिट्टू उपरोक्त पर हरिद्वार जिले में अलग अलग थानों में 13 से अधिक अपराधिक मुकदमे कायम है। नगर निगम चुनाव के मध्य नजर पुलिस की सख्ती के आगे नशा तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। एक दिन पूर्व भी इसमें तस्कर से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी जिसमें पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया था
पथरी थाने की पुलिस से नशा तस्कर से हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, किया गिरफ्तार












Leave a Reply