अमित कुमार। मुंबई/हरिद्वार। उत्तराखण्ड शिवसेना का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में महाराष्ट्र के ऊर्जावान युवा नेता शिवसेना संसदीय दल सांसद मा. डा. श्रीकांत के साथ एकनाथ शिंदे के आवास पर आयोजित बैठक में बुलाई गई बैठक में शामिल हुए।
शिवसेना के विभिन्न सम्मानित सांसद एवं सम्मानित विधायक भी उपस्थित रहे हुए इस बैठक में। युवा सांसद श्रीकांत शिंदे ने सभी को अवगत कराते हुए कहा कि महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे भारत में शिवसेना शिंदे पक्ष को मजबूत करना है और शिवसेना के लिए अब नवीन सदस्य बारकोड से ही बन पायेंगे। इसके लिए प्रभारी के रूप में सांसद ने एक नारा देते हुए बताया कि हर गांव में शिवसेना, हर घर में शिव सैनिक हो ,उसे लक्ष्य को लेकर सभी राज्य प्रमुखों को शिवसेना के लिए कार्य करना है। उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र के साथ – साथ सभी राज्यो में शिवसेना को आगे बढ़ाया जाएगा। सदस्यता के साथ ही अन्य विषयों पर बहुत सकरात्मक चर्चा हुई और सभी प्रदेश प्रमुखों ने भी अपने-अपने विचार रखें। शिवसेना के सभी नेताओं ने कहा कि शिव सैनिक एक परिवार की तरह है। उत्तराखण्ड से प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रमुख देहरादून कुलभूषण राणा और जिला सचिव नितिन रावत एवं विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।










Leave a Reply