डॉ हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा के प्रचार में निकले गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो के दौरान एक महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं की एक थार गाड़ी ने एक महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ियों का काफिला आगे निकल गया। इस घटना में महिला बुरी तरह घायल हो गई।जिसे वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी अमर दीप सिंह ने अस्पताल पहुंचाया। निर्दलीय सभासद प्रत्याशी अमर दीप सिंह ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शिवालिक नगर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के लिए प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान रोड शो निकाला गया। टिहरी विस्थापित कॉलोनी से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान एक थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मार दी।जिससे महिला घायल होकर लड़खड़ाकर वह नीचे गिर पड़ी।इस दौरान आसपास खड़े स्थानीय निवासियों में अफरा तफरी मच गई।जिसके बाद निर्दलीय सभासद प्रत्याशी और उनके समर्थक दौड़कर महिला के पास पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी से आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया। अमर दीप सिंह ने कहा रोड शो के दौरान भाजपाइयों की लापरवाही और संवेदनहीनता सामने आई है।घायल महिला भाजपा समर्थक बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल थार गाड़ी से टक्कर महिला हुई घायल भाजपाईओं की संवेदनहीनता सामने आई












Leave a Reply