सीएम ने लिया समाचार का संज्ञान,
अमित कुमार हरिद्वार। हरिद्वार के शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के समर्थन में निकल गए रोड शो के दौरान एक थार की चपेट में आकर घायल हुई महिला पूजा चौहान का कुशल क्षेम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाना है ।सीएम ने मोबाइल फोन से हुई वार्ता के दौरान महिला को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उसकी हर संभव सहायता करेगी।यही नहीं वरिष्ठ पुलिस प्रमेंद्र सिंह को भी निर्देश दिए हैं कि महिला का बेहतर इलाज होना चाहिए। सीएम ने महिला को पूरी तरह से विश्वास दिलाया कि भाजपा इस घड़ी में एक अभिभावक के तौर पर उसके साथ खड़ी है। आपको बताते चलें कि हरिद्वार नगर पालिका शिवालिक नगर से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा के प्रचार में निकले गए रोड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के टिहरी विस्थापित कॉलोनी से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान एक महिला घायल हो गई थी। बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं की एक थार गाड़ी ने एक महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ियों का काफिला आगे निकल गया।इस घटना में महिला बुरी तरह घायल हो गई।जिसे वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी अमर दीप सिंह ने अस्पताल पहुंचाया था।और शिवालिक नगर नगर पालिका के भा जा पा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने की संवेदनहीनता सामने आई थी। जिसका संज्ञान समाचारों के माध्यम से मुख्य मंत्री ने लिया।












Leave a Reply