*जरूरतमंदों के बीच उप-महानिरीक्षक ने स्वयं सामग्री का किया वितरण*
पी के गुप्ता
सुकमा। सुकमा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के दूरस्थ गांवों में लोकतंत्र की बयार तेजी से बह रही है।कई सालों से कई गांव नक्सलवाद का दंश झेल रहे हैं। ये ग्राम की जनता विकास और मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। अब इन इलाकों में तेजी से बदलाव आ रहा है।159 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ)सिविक एक्शन कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों को उनकी जरूरतों की सामग्री उपलब्ध करा रही है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुकमा रेंज उप-महानिरीक्षक आंनद सिंह राजपुरोहित में शामिल हुए।उनकी अगुवानी 159 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक एवं डिप्टी कमांडेंट अमिताभ कृष्ण ने की। सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्वयं सामग्री का वितरण किया।।सीआरपीएफ के द्वारा *सुकमा के चिकपाल पंचायत के अंतर्गत बालकशाला आश्रम परिसर में देवापारा,पटेलपारा,लचछूपारा,चक्रुपारा और धुरवापारा के* गरीब गुरबों,असहाय महिला-पुरुष व जरूरतमंदों को बर्तन,साड़ी एवं नौजवानों को साईकिल,पानी का ड्रम,कंबल,गमछा और बच्चों को स्कूल बैग,पेन एवं पेन्सिल बॉक्स एवं खेलने के लिए क्रिकेट किट इत्यादि का वितरण किया गया।इसके अलावा सीआरपीएफ ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।जिसमें दूर-दराज के लोग आकर चिकित्सा शिविर में इलाज के उपरांत दवाईयों का वितरण किया गया।मौके पर सीआरपीएफ सुकमा रेंज उप-महानिरीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित ने कहा कि जनता की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सेवा करना सीआरपीएफ का मुख्य उद्देश्य है।सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है।उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें और किसी भी समस्या के लिए स्थानीय कैंप में संपर्क करें,उनकी सभी समस्याओं का समाधान कैंप के माध्यम से किया जाएगा।सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लगाए जा रहे इस प्रकार के शिविर लाचार,गरीब गुरबों,जरूरतमंदों के लिए सुरक्षा एवं सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है।मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि सीआरपीएफ के आने से अब इन इलाकों में तेजी से बदलाव आ रहा है और लगातार सीआरपीएफ के द्वारा यह पुनीत कार्य किया जा रहा है,इसके लिए सभी गांववासियों की तरफ से धन्यवाद करते हैं।कार्यक्रम का संचालन सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अमिताभ कृष्ण यादव ने किया।इस अवसर पर 159 बटालियन के कमांडेंट कुमार मयंक,उप-कमांडेंट अमिताभ कृष्ण यादव, सहायक कमांडेंट तुलसी दास, सहायक कमांडेंट अतीर्कुर रहमान, चिकित्सा अधिकारी काशिफ राजा एवं बटालियन के अन्य जवान एवं गणमान्यलोग मौजूद थे।











Leave a Reply