आर. के. जोशी
श्री डूंगरगढ़। सिन्धी समाज के युवा मीडिया प्रभारी रवि रिझवानी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में सिन्धी समाज द्वारा सिन्धी कालोनी में 40 दिनों श्रीझूलेलालजी चालिसा महोत्सव संपन्न हुआ।
मुरलीधर संगवानी ने बताया कि अंतिम 40 वें दिन शाम 7:30 बजे महिलाओं ने भजन संध्या किया शाम 8:30 बजे से संत कंवरराम मंडली द्वारा निखिल रिझवानी, किशोर धनवानी, मुकेश संगवानी,नरेन रिझवानी,ललीत गुरनाणी, उमाशंकर लालवानी ने भजन प्रस्तुत किया।
मीनाक्षी मोरवानी ने बताया कि अंतिम चालिसा महोत्सव के अवसर पर बाहर से मेहमान बहुत आयें सिन्धी पंचायत द्वारा आयें हुए मेहमानों को सम्मानित किया गया।
पूजा संगवानी द्वारा नरसिम्हा अवतार – तक्षवी संगवानी
प्रहलाद अवतार – सलोनी दांतवानी का डांस कार्यक्रम जोरदार हुआ। मीना बोधिजा ने बताया कि 40 दिनों का चालिसा सभी सिन्धी समाज ने एक से बढ़कर एक धूमधाम से मनाया गया।
सिन्धी पंचायत अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी, मंत्री अशोक वासवानी ने पुरे चालिसा महोत्सव में बच्चों ने भाग लिया। डांस में सबको अपने हाथों से इनाम दिया गया और पुरे चालिसा में सेवा करने वाले सभी कार्यकर्ता को मान सम्मान के साथ आभार जताया और सभी सिन्धी समाज को हार्दिक शुभकामनाएं दी। व्यवस्थापक दुर्गा प्रसाद खट्टनाणी अशोक गुरनाणी ने बताया कि सुबह 6:00 बजे श्रीझूलेलालजी मंदिर में हवन-यज्ञ के बाद भोग, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सिन्धी पंचायत और सिन्धी समाज ने मीडिया प्रभारी रवि रिझवानी के माध्यम से सभी कार्यकर्मो को देश विदेश में न्यूज़ और फोटो, विडियो प्रसारित करने पर सिन्धी समाज का नाम रोशन करने वाले सृष्टि चक्र के संपादक अमित कुमार गुप्ता एवं आर. के.जोशी का भी आभार जताया। उन्होंने सिन्धी समाज के साथ बहुत अच्छा सहयोग रहा और बच्चों को डांस के लिए आगे आए मीनाक्षी मोरवानी का भी आभार जताया।












Leave a Reply