ब्यूरो
नरकटियागंज। 44 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम-25 के अंतर्गत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के तहत 30 दिवसीय सिलाई/कढाई पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का भव्य शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर 88 महिला प्रशिक्षुओं को कॉपी पेन प्रदान करते हुए, 20 दिवसीय इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण का समापन “गौनहा ब्लाक के फूटबॉल ग्राउंड में” करते हुए 50 पुरुष प्रशिक्षुओं को प्रमाण प्रदान किया गया। उक्त सिलाई प्रशिक्षण दिनांक-17.01.2025 से 17.02.2025 तक वाह्य सीमा चौकी पचरौता, तीन लालटेन, और भंगाहा बाज़ार के कार्यक्षेत्र में चलाया जायेगा।
उपरोक्त के अलावा समय-समय पर “महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/सीएपीएफ में भर्ती होने हेतु, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, रक्त दान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता, मधुमक्खी पालन जागरूकता एवं भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित जन समुदाय व छात्र छात्राओं को जागरूक किया l
स्थानीय जानता एवं उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में समय समय पर विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण व अन्य कार्यक्रम चलाये जाने से युवाओं मे आत्मनिर्भरता बढ़ती हैं, जिससे बेरोजगारी कम होती है और रोजगार को बढ़ावा मिलता है इस प्रकार के कार्यक्रम से स्थानीय जनता में खुशहाली देखने को मिली |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री सुनील कुमार कुशवाहा जी को श्री सुरेश सुब्रामनियम, उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया और श्री बलवंत सिंह नेगी, कमान्डेंट 44 वाहिनी के द्वारा गणमान्य की उपस्थित में बुक्के, अंग बस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री सुनील कुमार कुशवाहा जी ने सशस्त्र सीमा बल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की सशस्त्र सीमा बल, सीमा सुरक्षा के साथ-साथ माननीय प्रधान मंत्री जी के सपनों को साकार करने की रहा पर चलते हुए बाढ़, प्राकृतिक आपदा, सामाजिक चेतना व सामाजिक पुनरुत्थान में अहम/अविस्मरणीय भूमिका निभा रही है | सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण सीमा क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है | यह बेरोजगार युवाओं एवं युवतियां को रोजगार से जुड़ने की एक बेहतर पहल है।अंत में इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण के समापन की घोषण की तथा कौशल विकास प्रशिक्षण” के तहत 30 दिवसीय सिलाई/कढाई पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए सभी महिला प्रशिक्षुओं के बेहतर भविष्य की कामना भी की।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सांसद सुनील कुमार कुशवाहा, उप-महानिरीक्षक सुरेश सुब्रामनियम, क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया, बलवंत सिंह नेगी, कमांडेंट 44 वाहिनी, कुमार सुन्दरम क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया, ज्ञानेंद्र कुमार, उप-कमांडेंट 44 वाहिनी, शिवजनम राम (बीडीओ) गौनाहा, विवेक कुमार सिंह (सीओ) अंचल अधिकारी गौनाहा, सुनील कुमार पाठक रेंज़र वन विभाग मुन्ग्रहा, दीपक कुमार रेवन्यू अधिकारी गौनाहा, डॉ.शशि कुमार पीएचसी गौनहा, राजीव कुमार एस एच ओ गौनहा, अमित कुमार स्वच्छता प्रवेक्षक गौनहा, नागेन्द्र राम प्रिंसिपल रा.म.वि.गौनहा, अनुराग कुमार अध्यापक रा.म.वि.गौनहा, दीनानाथ सिंह अध्यापक रा.म.वि.गौनहा, समवाय प्रभारी, कृष्णामोहन एनजीओ खेल और शिक्षा गौनाहा, आकाश कुमार, कुमार फाउंडेशन टीम के निदेशक बगहा-ट्रेनर,प्रशिक्षु, अन्य बल कार्मिक सहित लगभग 310 लोग उपस्थित रहे।





Leave a Reply