रिंकू रखरा
एलेनाबाद। 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव पर ऐलनाबाद शहर की अनाज मंडी में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर की सभी समाज सेवी संस्थाओं ने भाग लिया इस दौरान शहर में निरंतर रूप से चल रही योग क्लास के शिक्षक और साधक भी इस कार्यक्रम में पहुंचे पतंजलि योग परिवार के द्वारा शहर के चौधरी देवीलाल पार्क में ग्रामीण प्रभारी माता छिंदर कौर द्वारा लगाई जा रही योग क्लास सनातन धर्मशाला में तहसील प्रभारी हेमराज जी सपरा द्वारा और पुलिस कॉलोनी में महिला तहसील प्रभारी गीता बेनीवाल द्वारा लगाई जा रही योग क्लास और ममता भारद्वाज द्वारा लगाई जा रही शाम की योग क्लास इन सभी कक्षाओं के सभी साधकों और शिक्षकों ने सनातन धर्मशाला में एक जगह एकत्रित होकर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया और अटल पार्क में चलाई जा रही योग क्लास
महिला संरक्षक नीरज कटारिया भीमजी कानसरिया और बलराज कुका जी द्वारा चलाई जा रही मनमौजी योग क्लास और अनिल सचदेवा द्वारा चलाई जा रही योग क्लास शहर की हुड्डा कॉलोनी से दुर्गा मंदिर में रेखा मित्तल द्वारा चलाई जा रही योग क्लास गोविंद विहार कॉलोनी से नीतू वरिह द्वारा चलाई जा रही योग क्लास और सग्गू मोहल्ले से अमनप्रीत सगू द्वारा चलाई जा रही योग क्लास के सभी के सभी शिक्षकों और साधकों ने इकट्ठे होकर अटल पार्क में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया।रामअवतार पारीक योग साधना मंदिर उसके बाद यह सभी क्लासे एक साथ एकत्रित होकर अनाज मंडी के लिए रवाना हुई और भारत माता की जय घोष के नारों की गूंज के साथ सभी ने अनाज मंडी में शिरकत की । इस दौरान अनाज मंडी में उप मंडल प्रशासन और आयुष विभाग के सभी अधिकारी और योग सहायक मौजूद रहे और सभी ने मिलकर एक साथ योग सहायकों के निर्देशन में प्रोटोकॉल का अभ्यास किया अंत में शहर की विभिन्न जगहों पर लगाई जाने वाली योग क्लासों के शिक्षकों को आयुष विभाग और उप मंडल प्रशासन ऐलनाबाद के द्वारा एसडीम महोदय के द्वारा स्मृति चिन्ह है देकर सभी योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में बहुत भारी संख्या में लोगों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। अंत में प्रशासन की तरफ से आए हुए सभी लोगों को रिफ्रेशमेंट भी दिया गया।












Leave a Reply