एस. गुप्ता
नई दिल्ली/हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर की दिव्यांशी वर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैम्पस शहीद भगत सिंह कालेज के छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी, राज्यमंत्री दीप्ती रावत के साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा, उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष संजय आर्य, महासचिव अमित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी सहित अन्य राजनेताओं और गणमान्य लोगों ने दिव्यांशी वर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी है। विदित हो कि ज्वालापुर के पीठ बाजार निवासी दिव्यांशी वर्मा वरिष्ठ पत्रकार स्व.मधुकांत प्रेमी की पोती हैं तथा दिव्यांशी वर्मा के पिता अवनीश प्रेमी भी वरिष्ठ पत्रकार हैं।












Leave a Reply