सनराइज क्रिकेट एकेडमी ने गौरी गुसांई का किया सम्मान

Spread the love
कोटद्वार । सनराइज क्रिकेट एकेडमी कोटद्वार की शिष्या गोरी गुंसाई जिनका उत्तराखंड की अंडर 15 क्रिकेट बालिका टीम में चयन हुआ था, अब वह उत्तराखंड की टीम में प्रतिभाग करके रविवार को कोटद्वार पहुंची । जिस पर सनराइज क्रिकेट एकेडमी के ओनर व कोच मोहित बिष्ट द्वारा गोरी गुसाई के सम्मान में सनराइज क्रिकेट एकेडमी दूध की डायरी के पास सम्मान समारोह रखा गया । कार्यक्रम में पूर्व काबिना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व नगर निगम प्रथम महापौर हेमलता नेगी द्वारा गौरी गुसाई व उनके माता-पिता का सम्मान किया गया । इस अवसर पर सनराइज क्रिकेट एकेडमी के सारे छात्र-छात्राएं व उनके परिजन मौजूद रहे। संचालन छोटे भाई अभिषेक उप्रेती द्वारा किया गया।