जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आज सत्र 2024-25 के लिए अभिभावक प्राध्यापक संघ (PTA) किया गया गठन। शिक्षक और अभिभावकों की आम बैठक महाविद्यालय सभागार में आयोजित की गयी थी। बैठक में प्राचार्य प्रो. लवनी आर राजवंशी ने महाविद्यालय के शैक्षिक व अवस्थापना विकास पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय द्वारा विगत वर्षों में प्राप्त की उपलब्धियां के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई और कहा कि महाविद्यालय जयहरीखाल हर प्रकार से छात्र हित के लिए वचनबद्ध हैl
नैक समन्वयक डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी ने आगामी नैक अनुश्रवण मे अभिभावक प्राध्यापक संघ भूमिका को स्पष्ट किया। सत्र 2024-25 के लिए पीटीए कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ जिसमें अजय शंकर ढौंडियाल को अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, प्रकाश मोहन असवाल को सह सचिव व प्रदीप सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। नवगठित कार्यकारिणी की प्राथमिकताओं को अध्यक्ष अजय शंकर ढौंडियाल ने महाविद्यालय के समक्ष रखा। पीटीए सचिव डॉ. उमेश ध्यानी ने बैठक का संचालन किया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा नवगठित अभिभावक शिक्षक संघ कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी और महाविद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग देने के लिए अनुरोध किया l कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, उपाधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहेl










