महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगों ने किया ठगी का प्रयास, जानिए पूरी खबर..

Spread the love

देहरादून : उत्तराखंड में साइबर ठग, ठगी के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। अब साइबर ठग अधिकारियों के नाम से फेसबुक आइडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। कभी डीजीपी तो कभी डीएम, कभी नेताओं की फर्जी आइडी बनाकर ठगी का जाल बिछा रहे हैं। इस बार साइबर ठगों ने डीजी सूचना और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नाम से फर्जी आइडी बना दी और ठगी करने की कोशिश की। ठगों ने इससे कुछ लोगों को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और मैसेंजर पर ठगी करने का प्रयास किया, जिसकी जानकारी डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। IAS बंशीधर तिवारी ने फर्जी आईडी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पोस्ट लिखी कि, ‘यह मेरा किसी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना दिया है, कृपया अनुरोध स्वीकार न करें।’