श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में 29 दिसंबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन

Spread the love
कोटद्वार । नगर निगम के अंतर्गत देवी रोड़ स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में 29 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में हरिद्वार व दिल्ली से 14 कंपनियां आएंगी। रविवार को प्रभारी क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में एकम्स ड्रग, महेंद्रा एंड महेंद्रा, गोल्ड प्लस, डिक्सान टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड और मेकिनो आटोमेटिव सहित अनय कम्पनियां शामिल हैं। रोजगार मेले में आने वाले युवा को 28 दिसंबर तक नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा और मेले में पासपोर्ट फोटो व शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर आना होगा।