शीत लहर से बचने के लिए पर्याप्त इंतजाम करें अधिकारी

Spread the love

रमेश राम (निज संवाददाता) चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने सड़क मार्ग से जुड़े विभागों को पाला ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे सड़क मार्ग जहां पाला पड़ने से वाहन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है उन सभी स्थानों पर *पाले को हटाने के लिए नमक व चूने का समय-समय पर छिड़काव करें* ताकि सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन सुरक्षित रूप से हो सके।
उन्होंने कहा कि जिले में कड़ाके की ठंड दिन प्रति-दिन बढ़ रही है जिसके चलते *असहाय एवं राहगीरों को रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्थाएं* सुनिश्चित कराने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर *नियमित अलाव जलाने* के निर्देश सभी एसडीएम, तहसीलदारों व सभी नगर निकाय क्षेत्रों के अधिशासीअधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी रैनबसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही ठंड से बचाव हेतु गरीब व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित करने के भी निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *