अमित कुमार
बीजापुर: NDTV के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की क्रूर एवं निर्मम हत्या के मामले में आज भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS) की राष्ट्रीय कमेटी की ओर से जांच समिति बीजापुर पहुंच कर दिवंगत पत्रकारों के परिजनों से मुलाक़ात की, जांच समिति में राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन, राष्ट्रीय संगठन सचिव गिरिधर शर्मा, राष्ट्रीय सचिव सुखनंदन बंजारे, BSPS छ्ग इकाई के अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी, जावेद ज़ेदी, हरिमोहन तिवारी, विक्की पंजवानी, राहुल पाली शामिल थे.जांच समिति ने घटना स्थल का भी जायज़ा लिया. साथ ही बीजापुर एवं बस्तर के पत्रकारों से मिलकर एसआईटी द्वारा जांच की दिशा पर भी चर्चा हुई. राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन ने बीजापुर के एसपी जीतेन्द्र कुमार यादव से भी जांच के पहलुओं पर चर्चा की.












Leave a Reply