पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे: बीएसपीएस*

Spread the love

 

🔵 एनडीटीवी के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा बीजापुर, परिजनों एवं एसपी से की मुलाक़ात.

अमित कुमार
रायपुर/बीजापुर::छत्तीसगढ़ के बीजापुर में विगत दिनों हुए एनडीटीवी के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की क्रूर एवं निर्मम हत्या के उपरांत छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है. पिछले दिनों भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की पश्चिम बंगाल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हत्या की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए इस हत्याकांड में संलिप्त सभी दोषियों को फाँसी की सज़ा दिलाने की मांग की गई थी, साथ ही राष्ट्रीय कमेटी की ओर से राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन के नेतृत्व में जांच समिति भेझने का निर्णय लिया गया था. इस से पूर्व BSPS छत्तीसगढ़ एवं रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार से एक करोड़ रुपए की राशि की आर्थिक सहायता की मांग सहित स्पीडी ट्रायल की मांग की थी.
आज भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन, राष्ट्रीय संगठन सचिव गिरिधर शर्मा छत्तीसगढ़ के बीजापुर पहुंचे. उनके साथ रायपुर से राष्ट्रीय सचिव सुखनंदन बंजारे, प्रदेश अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी सहित छत्तीसगढ़ के अन्य पत्रकार शामिल थे.
दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने उनके बड़े भाई यूकेश चंद्राकर से मिलकर युवा पत्रकार मुकेश को श्रंद्धाजलि दी, और उन्हें यह विश्वास दिलाया यह लड़ाई अब केवल उनकी नहीं समस्त पत्रकार जगत की लड़ाई है. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एसआईटी की रिपीर्ट एवं न्यायायल में मुकदमा लड़ने तक
बीएसपीएस की ओर से पूरी कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी ताकि दोषियों को सज़ा दिलाई जा सके.
राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन ने कहा अब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए देश भर के पत्रकार संगठनों से एक मंच पर आने का आह्वान करते हुए दिल्ली कूच करने का आह्वान किया गया है, देश भर के 2000 से अधिक पत्रकार अब दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी मांगों को रखेंगे.

बीएसपीएस की जांच समिति ने घटनास्थल का जायज़ा लिया

छत्तीसगढ़ में बस्तर के बीजापुर का सुरेश चंद्राकर को लोग बीजापुर के पुष्पा के नाम से जानते हैं. अवैध काली कमाई से उसने सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के रसूखदारों के साथ नज़दीकी रिश्ते बताये जाते हैं.स्थानीय पत्रकारों ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर जांच समिति को बताया कि एसआईटी में शामिल अधिकांश अधिकारियों से उसके मधुर संबंध हैं, इसलिए न्याय की उम्मीद इनसे नहीं की जा सकती.
बीजापुर के पुष्पा ने अपने काले कारनामों को उजागर करने वाले तेजतर्रा युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या कर शव को सैप्टिक टैंक में डाल कर उसे सीमेंट से पैक करवा दिया था.हत्या इतनी नृशंस की पीएम करने वाले डाक्टर ने कहा 12 बरस में ऐसा मामला नहीं देखा था। हत्या बाद मुख्य आरोपी हैदराबाद भाग निकला जिसे वहां की पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया है। फिलहाल मुख्य षड्यंत्रकारी सुरेश चंद्राकर फरार हैं.

बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव से की जांच समिति ने की मुलाक़ात

बीजापुर के एसपी ने युवा पत्रकार के जांच को लेकर हर पहलू को पूरी गहनता से तकनिकी रिपोर्ट तैयार कर न्यायलय में प्रस्तुत करने की बात कही.बीजापुर एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्या में इस्तेमाल वाहन, लोहे की रॉड, और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए गए. हत्यारों की सीडीआर से लेकर सभी तकनिकी पहलुओं को रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा.पत्रकार संघ की जांच समिति अब रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ से मुलाक़ात कर सभी बिंदुओं पर चर्चा करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *