आनंद साहब थे अपने धर्म के लिए समर्पित: देवेंद्र प्रजापति

Spread the love

हरिद्वार।आनंद साहब थे अपने धर्म के लिए समर्पित देवेंद्र प्रजापति शिवसेना प्रदेश कैंप कार्यालय जगदीशपुर पर शिवसेना के कट्टर हिंदूवादी धर्मवीर आनंद दिघे की जयंती के अवसर पर शिव सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की शिवसेना प्रदेश कैंप कार्यालय जगदीशपुर पर शिवसेना के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। सभी ने आनंद दिघे की जयंती के अवसर पर उनके के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड  देवेंद्र प्रजापति  भी उपस्थित रहे देवेंद्र प्रजापति ने आनंद दिघे  के विषय में बताते हुए कहा कि आनंद दिघे  महाराष्ट्र सरकार में भूचाल लाने वाले और महाराष्ट्र के 20 वे मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे  के गुरु माने जाते हैं धर्मवीर के नाम से लोकप्रिय एक वरिष्ठ नेता और शिवसेना के ठाणे जिला इकाई प्रमुख थे। उन्होंने ठाणे क्षेत्र के कई युवा राजनेताओं जैसे एकनाथ शिंदे रविंद्र पाठक और राजन विचारे का मार्गदर्शन किया आनंद दिघे  एक भारतीय राजनेता थे जो महाराष्ट्र के शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नेता के तौर पर जाने जाते हैं दिघे जी ने लगभग 18 वर्ष की उम्र में ही राजनीति में कदम रखा था आनंद दिघे  ज्यादातर अपना समय हिंदुत्व की लड़ाई और समाज सेवा में व्यतीत किया करते थे आनंद दिघे जी जब तक जीवित रहे ठाणे जिला में दूसरा कोई और साहब नहीं हुआ बालासाहेब ठाकरे जी के बाद उनके नाम के अलावा किसी भी राजनेता के नाम के आगे साहब शब्द का प्रयोग नहीं हुआ महाराष्ट्र के कलवा शहर में एक अस्पताल का नाम उनके नाम धर्मवीर आनंद दिघे हृदय रोग उपचार केंद्र रखा गया है वक्तव के बाद शिवसेना प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति के साथ उपस्थित समस्त पदाधिकारी व शिव सैनिकों ने धर्मवीर मूवी देखकर दिघे साहब के किरदार को अपने राजनीतिक जहन में उतारने का संकल्प लिया पुष्पांजलि देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौर प्रदेश सचिव मुकेश उपाध्याय नंदी गौशाला प्रभारी नेमचंद सैनी सुनील चौहान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *