
ब्यूरो। हावड़ा। टाटा मोटर्स इंडिया की अधिकृत टीम के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने वेस्ट बंगाल के हावड़ा, में एक स्थान पर छापेमारी की। वेस्ट बंगाल, हावड़ा के आईपीएस पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए, शिबपुर थाने के पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक सुवेंदु चक्रवर्ती की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान, नकली टाटा डीईएफ यूरिया आदि जप्त किये गए.
अमनजोत सिंह- उम्र, 35 वर्ष, के रूप में पहचाने गए आरोपी को नकली टाटा डीईएफ यूरिया मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एफआईआर संख्या 0040/2025 के तहत मामला दर्ज किया है और बीएनएस अधिनियम, 2023 की धारा 318 (4), 319 (2), 396, 341, 397 और 61 (2) के तहत व् कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 63, 65 और 68 के तहत आरोप लगाया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।










Leave a Reply