जनता की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सेवा करना सीआरपीएफ का मुख्य उद्देश्य: लोकेश

Spread the love

*सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 159 बटालियन सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच किया सामग्री का वितरण*

पी के गुप्ता।                                                            सुकमा ।159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक के मार्गदर्शन मे सीआरपीएफ के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुसवाडा गाँव के समीप सीआरपीएफ कैंप के सामने सुकमा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुसवाडा और गोलेडगुडा गाँव के जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल बर्तन, वैग, पेन, पेन्सिल, साइकिल इत्यादि सामग्री का वितरण तथा सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सीआरपीएफ के चिकित्सा अधिकारी ने मुफ़्त परामर्श, दवा वितरण और सामान्य स्वास्थ्य जांच की।कार्यक्रम के दौरान 159 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी लोकेश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि सिविक एक्सन प्रोग्राम का उद्देश्य सुरक्षा बलों और आम जनता के बीच के फासले को कम कर मधुर संबंध को विकसित करना है, ग्रामीणों के बीच सामंजस्य को स्थापित कर विकास में भागीदारी को सुनिश्चित करना है।उन्होने कहा कि नक्सल समस्या के कारण वर्षों से यह क्षेत्र उपेक्षित रहा है। नक्सलियों के खौफ और दहशत के कारण इस क्षेत्र में स्थानीय लोगो में भय एवं डर का माहौल था,परन्तु 159 बटालियन सीआरपीएफ कैम्प लगने के बाद क्षेत्र में विकास संबंधी कार्यों में तेजी आयी है।जनता की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सेवा करना सीआरपीएफ का मुख्य उद्देश्य है।  मौके पर 159 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी लोकेश कुमार तथा डॉ कासिफ रजा के अलावा पुसवाडा जी 159 के कम्पनी कमांडर राजअभिषेक द्विवेदी (सहा. कमा.), निरी. के. एच. थंगल तथा बटालियन के अन्य कार्मिको एवं गणमान्य व्यक्तियो ने कार्यक्र के इस जनहित कार्य के लिये काफी सराहना की गयी है। कार्यक्रम के अंत में सामग्री प्रकार काफी खुश हुए उन्होंने सीआरपीएफ का तहे दिल से धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *