डॉ नवीन आनंद जोशी। भोपाल। मध्य प्रदेश में रेत माफिया किस कदर हावी है इसका एक जीता जागता उदाहरण राजधानी भोपाल में उस वक्त देखने को मिला जब रायसेन जिले के बाड़ी संवाददाता प्रकाश जैन की माफिया ने षड्यंत्रपूर्वक पहले गिरफ्तारी करवाई फिर जेल भेजा और अंत में जेल में पीट-पीट कर उसकी हत्या करवा दी ।इस सब में सरकारी तंत्र भी माफिया के साथ मिला रहा । अंततोगत्वा एक पत्रकार की मौत हो गई और सारे चुप है..??
जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश . JUMP
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ उन हत्यारों की गिरफ्तारी के मांग के लिए सरकार से अपील करता हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल भेंट कर मांग करेगा कि प्रकाश चंद्र जैन के परिवार को सहायता दी जाए और हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रेस की स्वतंत्रता को कायम रखा जाए। देश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो इसके लिए 26 मार्च 2025 को मध्य प्रदेश से सैकड़ो पत्रकार दिल्ली कूच कर रहे हैं… दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न मांगों के संबंध में एक विस्तृत ज्ञापन भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS – Delhi/NCR) पत्रकार संघ देने वाला है।










Leave a Reply