अधिवक्ता निष्ठापूर्वक अपने कार्यों को करें संपादित: रामदेव

Spread the love

*पलामू जिला अधिवक्ता संघ ने किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन*

*अधिवक्ता संघ सदस्यों के लिए है समर्पित, बिना संकोच आकर मिलें त्वरित होगा निष्पादन : अजय कुमार पांडेय*

*अधिवक्ता जितना संघर्ष करेंगे उतना ही अपने को निखरेंगे: विनोद तिवारी*

संजय पांडेय

रांची। पलामू जिला अधिवक्ता संघ ने विगत पांच वर्ष से कार्य कर रहे सभी अधिवक्ता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। अधिवक्ता संघ द्वारा लंबे समय के अंतराल में इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि सभी अधिवक्ता को निष्ठापूर्वक अपने कार्यों को संपादित करना चाहिए। अधिवक्ता जब भी अपने घर से निकले तो बजाप्ता पूरी यूनिफॉर्म से निकले और अपने अधिवक्ता संघ में पहुंचे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखते है। उपस्थित सभी निवेदित अधिवक्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि सिविल और क्रिमिनल के सीनियर अधिवक्ता से लगातार संपर्क में रहें और सीखने का प्रयास करें। साथ ही अनुशासन होकर रहें ताकि दूसरे भी उसका अनुसरण कर सकें। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि बताए गए मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिवक्ता संघ के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने कहा कि पलामू जिला अधिवक्ता संघ अपने सदस्यों के लिए 24 घंटे काम करता है।

महासचिव ने कहा कि अधिवक्ता संघ कार्यालय में आकर मिल सकते हैं, अपनी बातों या समस्याओं को रख सकते हैं। आपके द्वारा सुझाए गए बातों पर संघ द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी महिला अधिवक्ता को बेहतर सुविधाएं दिलाने का पलामू जिला अधिवक्ता संघ कृतसंकल्पित है। जल्द ही संघ परिसर में उपलब्ध किया जाएगा। महासचिव अजय कुमार पांडेय ने कहा कि सभी वैसे सभी अधिवक्ता जो संघ की सदस्यता लिए हैं वे पूरी तरह से यूनिफॉर्म में संघ परिसर में आएं और सभी सीनियर्स का सम्मान करते हुए अपने कार्यों को संपादित करें। अधिवक्ता संघ लगातार कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में निरंतर लगा हुआ है वहीं नए अधिवक्ता गण पर संघ की पैनी निगाह पर हैं। महासचिव ने कहा कि आगे भी इस तरह का प्रशिक्षण शिविर लगातार आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी नए अधिवक्ता गण के मूल्यांकन के लिए उनकी सक्रिय भागीदारी जरूरी है।उपाध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने अपने वकालत के लंबे अनुभव को शेयर करते हुए अपने कई अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि जो अधिवक्ता जितना संघर्ष करेंगे आगे चलकर उतना ही अपने को निखरेंगे। कहा कि कहां की हम सर्वप्रथम अनुशासित रहे। अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारी को जानें और पहचानें। सभी सीनियर्स का आदर और सम्मान करते हुए अपने कार्य को संपादित करें ताकि समाज में एक बेहतर संदेश जाए। संघ के कोषाध्यक जय किशोर पांडेय ने कहा कि हम सभी को आचरण ऐसा नहीं रखना चाहिए जिससे हमें आगे परेशानियों का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि वैसे जो अधिवक्ता अभी वकालत शुरू किए हैं वे सभी बेहतर आचरण से संघ और कोर्ट में मिसाल पेश करें। संघ की अपनी लाइब्रेरी है जिस सुविधा का पूरा लाभ उठाएं और अपने सुझाव दें। मौके पर सहायक कोषाध्यक्ष देव कुमार शुक्ला, संयुक्त सचिव लायब्रेरी संतोष तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार पांडेय 1, बीरेंद्र कुमार तिवारी, गोपाल मिश्रा और उमेश कुमार पासवान ने भी अपने अपने विचार को रखा। अधिवक्ता शिव कुमार तिवारी ने उपस्थित अधिवक्ता गण को संबोधित करते हुए कहा को सभी कानून की किताबों के साथ रहें। किताब को हमेशा अपने साथ रखिए। कानून जानकारी से ही आप सभी में बोल्डनेस आएगी। मौके पर कार्यकारिणी सदस्य धीरज दुबे, देवेंद्र पांडेय समेत पांच वर्ष से कार्य करे अधिवक्ता गण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *