‘बचपन’ प्ले स्कूल रुड़की में भी खुला

Spread the love

अमित कुमार

रुड़की। शिक्षा और इंजीनियर नगरी रुड़की में ”बचपन’ प्ले स्कूल का उदघाटन उत्तराखंड के संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ आनन्द भारद्वाज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विनय गुप्ता, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्रीगोपाल नारसन तथा वरिष्ठ समाजसेवी रणविजय सिंह सैनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।छोटे बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थानीय सिविल लाइन्स रुड़की में बचपन प्ले स्कूल की नई शाखा का भव्य शुभारंभ एक सार्थक कदम है।डॉ विनय गुप्ता और आई.पी.एस. कुश मिश्रा विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित रहे। सन 2004 में स्थापित हुआ बचपन प्ले स्कूल, आज देश के 25 से अधिक राज्यों में, 1200 से अधिक शाखाओं के माध्यम से छोटे बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देकर उनके उज्जवल भविष्य की नींव रख रहा है।
अरुणिमा सैनी के निर्देशन में खोले गए इस बचपन प्री स्कूल में 3 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के बौद्धिक ,शारिरीक विकास के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं को सुसज्जित किया गया है।इंजीनियर वैभव सिंह ने जहां अतिथियों का स्वागत किया वही अपने सम्बोधन में संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ आनन्द भारद्वाज ने बचपन प्री स्कूल को बच्चों के सुखद भविष्य के लिए एक सार्थक पहल बताया।मुख्य अतिथि डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा, “बचपन वह समय है जब बच्चों के जीवन की नींव रखी जाती है। बचपन प्ले स्कूल बच्चों को न केवल शिक्षा देता है, बल्कि उनके जीवन मूल्यों और संस्कारों को भी संवारता है।    आधुनिक तकनीकों और शिक्षा पद्धतियों के माध्यम से बचपन प्ले स्कूल बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमें गर्व है कि ऐसे संस्थान हमारे समाज के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।”बचपन प्ले स्कूल का खुद के द्वारा विकसित पाठ्यक्रम नई शिक्षा पद्धतियों और गहन अनुभवों के माध्यम से खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें बोलने वाला पेन जो बच्चों के साथ बोलता है, वर्चुअल रियलिटी, स्मार्ट क्लासरूम, और रोबोटाइम के माध्यम से डिजिटल शिक्षा का उपयोग शामिल है। इसके साथ ही, कॉन्सेप्ट रूम और सुरक्षित शैक्षिक माहौल के जरिये बच्चों के सम्पूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाता है।बचपन प्ले स्कूल की डायरेक्टर अरूणिमा सिंह ने बताया कि “हम बचपन प्ले स्कूल की नई शाखा के साथ शहर के छोटे बच्चों को आधुनिक एवं विश्वस्तरीय शिक्षा देने के लिए तैयार हैं। बचपन प्ले स्कूल में बच्चों के लिए शिक्षा और मनोरंजन का अनूठा संगम होगा, जो उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।”
कार्यक्रम में सुबोध गुप्ता,सुभाष सरीन,उददयन गुप्ता, पंकज गुप्ता, आदेश सैनी,राजकुमार सैनी,जितेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *