भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी को कोडरम में भव्य रूप देने की तैयारी
संवाददाता
बरही/कोडरमा:भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ बी एस पी एस की राष्ट्रीय कार्यकारणी की एक महत्वपूर्ण बैठक झारखंड के कोडरमा जिला के प्रसिद्ध शहर झुमरी तिलैया के नजदीक में उरवां में 30 अप्रैल क़ो होगी। बैठक में देश भर के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का होगा जुटान। झारखंड जर्नालिस्ट एसोसिएशन की कोडरमा जिला इकाई बैठक के आयोजन क़ो लेकर युद्धस्तर पर तैयारी में जुटी हुई है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का वेंन्यु राष्ट्रीय उच्च मार्ग 20( पुराना नंबर 31) उरवां मोड़ पर स्थित बाबा होटल में तय किया गया है. 14 अप्रैल क़ो जेजेए की टीम बाबा होटल का जायजा लेने पहुंची। टीम में बीएसपीएस के राष्ट्रीय पार्षद जगदीश सलूजा, संजीव समीर, झारखंड प्रदेश सचिव जावेद इस्लाम, कोडरमा जिला अध्यक्ष अलोक सिन्हा, जिला सचिव अनिल पाण्डेय, विजय मोदी, जैकांत कुमार, मंटू सोनी, मनीष वर्णवाल व बरही के जयदीप सिन्हा शामिल थे। टीम ने होटल के संचालक गौरीशंकर के साथ चलकर होटल का बैक्वेट हॉल, ठहरने के कमरे का जायजा लिया। साथ ही भोजन की व्यवस्था व अन्य व्यवस्था पर गौरीशंकर से विचार विमर्श के बाद बाबा होटल क़ो वेंन्यु के लिए तय कर दिया। इस होटल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक क़ो लेकर सारी सुविधा मौजूद है।बैठक स्थल से मनोरम तिलैया डैम व ऐतिहासिक सैनिक स्कूल बहुत नजदीक हैं।












Leave a Reply