*धनबाद में पत्रकार पर हमला, जेजेए ने की सख्त कार्रवाई की मांग*
🔴पत्रकार संघ जेजेए में है भारी आक्रोश, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग।
🔴कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट रॉड और हेलमेट से किया हमला।
एस. एन. भारती
धनबाद: कांग्रेस के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। लोहे के रॉड और हेलमेट से दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया।कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर भी जिला के कार्यकारी अध्यक्ष के पुत्र और भाई ने रॉड से हमला कर दिया। उनके कैमरे तोड़ दिये। पत्रकार पर हमले से पत्रकार संघ आक्रोशित हो गया. इसके बाद धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रसीद रजा और पार्टी के एक अन्य गुट के बीच जमकर मारपीट हुई। रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेसियों ने घंटों जामकर बवाल काटा। देखते ही देखते रणधीर वर्मा चौक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
कवरेज करने के दौरान पत्रकार पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. कैमरा को तोड़ दिये गये। इसमें एक मीडियाकर्मी घायल हो गया. कार्यकारी अध्यक्ष के गुर्गे यहीं नहीं रुके. फिर से रणधीर वर्मा चौक पर दूसरे गुट से मारपीट करने लगे। लगातार हमला करते रहे। हेलमेट से भी एक-दूसरे पर हमला बोला।
पत्रकार पर हुए हमले से पत्रकार संघ झारखंड जर्नलिस्ट एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णा नंद भारती, प्रदेश महासचिव अभय लाभ, प्रदेश उपाध्यक्ष निरभ किशोर, प्रदेश संगठन सचिव मनोज स्वर्णकार सहित धनबाद के पत्रकारों में भारी आक्रोश है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन पत्रकार संघ को दिया है.प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णा नंद भारती ने दूरभाष पर वरीय अधिकारियों से बात कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।












Leave a Reply