एस गुप्ता
लखनऊ। *डॉ. के. विक्रम राव* वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, का आज प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे सांस संबंधी समस्या से पीड़ित थे और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम साँस ली। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए *703, पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट, निकट कांग्रेस कार्यालय, मॉल एवेन्यू, लखनऊ* में रखा गया है। उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अविक्षित रमन, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ रजनीकान्त शुक्ल, प्रांतीय महासचिव प्रयाग पाण्डेय, जिलाध्यक्ष संजय आर्य, महासचिव अमित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी सहित अन्य पत्रकार यूनियनों के साथियों ने डॉ के. विक्रम राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका अचानक यूं चले जाना पत्रकार जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।












Leave a Reply