जनहित कार्यों में शिथिलता नहीं होनी चाहिए: रावत

Spread the love

*केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध हो इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें: सांसद*

*जलभराव क्षेत्रों में जल निकासी के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाए।*
*पेयजलग्रस्त क्षेत्रों में प्राथमिकता से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।*

अमित गुप्ता

हरिद्वार। लोक सभा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मेला नियत्रण कक्ष सीसीआर के सभा कक्ष में जिला विकास समन्व्य एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जल कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई तथा पूर्व बैठक में दिए गये निर्देशों में की गई कार्यवाही की विभागवार समीक्षा की गई।
समीक्षा करते हुए सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कई महत्वकांक्षी योजनांए संचालित हो रही हैं, उन योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुँचाने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ धरातल पर कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि योजना का लाभ आम जनमानस तक पहुंच सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आपसी समन्वय के आभाव में कोई भी जन कल्याणकारी योजना बाधित नहीं होनी चाहिए।
सड़क मार्गो की समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके अधीन जो भी सड़क निर्माण के कार्य किये जा रहे है उन कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें जथा जन प्रतिनिधियों द्वारा जो समस्याएं बताई गई है उन समस्याओं पर तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और साथ ही निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति हो रही है ऐसे क्षेत्रों में जल निकासी के लिए उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए तथा नालियों की सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए ताकि आम जनमानस को जल भराव की समस्या से परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जिन कार्यो में समिति का गठन किया जाना है उन कार्य के लिए समिति का गठन करते हुए विकास कार्यो को प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। जल निकासी के लिए नालियों की साफ सफाई व्यवस्था वर्षा ऋतु से पूर्व करवा ली जाए जिससे आम जनता को जल भराव का सामना न करना पड़े। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए साफ सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंधन करना सुनिश्चित करें तथा डेंगू एवं मलेरिया की रोक थाम के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड को फैक्ट्रियों से निकलने वाले कैमिकल के उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होंने इंडस्ट्रियल ऐरिया में सम्बंधित फैक्ट्री संचालक के साथ बैठक आयोजित करते हुए फैक्ट्रियों से निकलने वाले वेस्ट मैटेरियल का उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। पेयजल की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान के अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत जिन गांवो में पेयजल कनेक्शन नहीं करवाए गये हैं उनमें पेयजल कनेक्शन करवाते हुए प्राथमिकता से पुष्टि करना सुनिश्चित करें, जिन क्षेत्रों में जन प्रतिनिधियों द्वारा पेयजल की समस्या से अवगत कराया जा रहा है उन क्षेत्रों में प्राथमिकता से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। विद्युत्त विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि विद्युत्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन गांवों में हाई टेंशन विद्युत्त लाइने परिवर्तित की जानी है उनका प्राथमिकता से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हेंने लो वोल्टेज वाले क्षेत्रों में भी विद्युत्त व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए इसके साथ अनावश्यक विद्युत्त कटौती न की जाए यदि कोई विद्युत्त मरम्मत कार्य किया जाता है तो इसके लिए आम जन मानस को सूचित करने के निर्देेश दिए।
बैठक में उन्हेांने बाड़ गंगा नदी की साफ सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए तथा बाण गंगा में मछलियों के प्रबंधन के निर्देश दिए जिसके लिए मत्स्य विभाग एवं सिचाईं विभाग को तालाब बनाने के निर्देश दिए इसके साथ मनरेगा के तहत छोटे छोटे तालाब बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित समस्याए रखी गई। बैठक में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मा. सांसद को आश्वत किया कि उनके द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गये है उनका सम्बंधित विभागों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। वही सांसद  का जनपद आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा कोण्डे ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सचिव ग्राम विकास राधिका झा द्वारा जनपदों में बैठकों मीटिंग में स्वयं सहायता समूहों द्वारा ऑफिसियल केटरिंग का कार्य करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में सांसद  त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित दिशा की मीटिंग में राधा स्वामी स्वयं सहायता समूह नूरपूर पंचनहेड़ी द्वारा केटरिंग कार्य किया गया। समूह की अध्यक्षा विमला जोशी के साथ अन्य समूह की महिलाओं द्वारा सहयोग दिया गया। राष्ट्रीय खेल आयोजन में भी इसी समूह द्वारा केटरिंग कार्य किया गया था। सभी लोगों द्वारा भोजन की गुणवत्ता की सराहना करते हुए समूह की तरक्की की कामना की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मेयर किरन जैसल, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, विरेन्द्र जाती, मौ. शहजाद, कॉजी निजामुद्दीन, ममता राकेश, प्रदीप बत्रा, अनुपमा रावम, रवि बहादुर, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *