*ग्राम वासियों ने रेलमंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक नोहर को सौंपा ज्ञापन*
आर. के. जोश
नोहर।उत्तर पश्चिम रेलवे के हनुमानगढ़ सादुलपुर रेलखंड पर अवस्थित रेलवे स्टेशन और नोहर तहसील के अंतर्गत आने ग्राम पंचायत खिनानियां और देईदास ग्राम पंचायत कि और से रेलमंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक नोहर को ज्ञापन भेजकर श्रीगंगानगर से चलकर बांद्रा टर्मिनस जाने वाली गाड़ी संख्या 14701/14702 के ठहराव कि मांग कि है 
सरपंच काशीराम नायक ने बताया कि खिनानियां रेलवे स्टेशन के नजदीक बड़ी आबादी वाले गांव श्योदानपुरा, पिचकराई, देईदास, रतनपुरा और ढाणी लाल खां से व्यापारियों, विद्यार्थियों और सैंकड़ों लोगों का सीकर जयपुर अजमेर आना जाना होता है लेकिन अरावली एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने के कारण नोहर जाकर निजी बसों में महंगा किराया देकर यात्रा कारण मजबूरी बन गई है।
ज्ञापन स्टेशन श्री कृष्ण पायल को दिया गया। ज्ञापन देने वालों में खिनानिया प्रतिनिधि मण्डल में राजसिंह खोत, लाधू राम खोत, संदीप कासनिया, जे. पी. शर्मा, कमलेश शर्मा एवं विक्रम सबरवाल मुख्य थे।












Leave a Reply