नशा ना करें और ना ही करने दें

Spread the love

रिंकू रखरा

ऐलनाबाद (हरियाणा )।  भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिमी प्रांत व स्वामी विवेकानंद शाखा के द्वारा योग शिविर के दौरान आज तंबाकू निषेध दिवस और अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती पर परिषद की दोनों शाखाओं ने अपने विचार साझा किये जो नशा है या तंबाकू का है या किसी ड्रग्स का है उसके खिलाफ और उसे बंद करने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये और सभी लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया नशा ना तो करें और न करने दे यह अपना एक अपना एक जीवन में और आप जहां कहीं भी आपके आसपास नशा देखते हैं उसे तुरंत बंद करें और उसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में करें। अहिल्याबाई होल्कर की 300 विजयंती पर महिलाओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। महिलाओं की जागरूकता को लेकर श्रीमती नीताश सिहाग ने महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा आदि को लेकर उनके अधिकारों से संबंधित विचार रखे और महिलाओं को जागरूक किया कि वह अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे और समाज में बढ़ चढ़कर भाइयों के साथ काम करें। इस मौके पर माता छिंदर कौर, श्रीमती नीरज कटारिया, पुष्पा सोलंकी, गीता बेनीवाल अमन, रश्मि जया हेमराज सपरा डॉक्टर बेनीवाल मनमौजी क्लास के सभी साधक और भारत विकास परिषद की दोनों शाखाओं के सदस्य भोजाराम मेहता, डॉक्टर मदन जैन, डॉक्टर बेनीवाल ने अपने संदेश के माध्यम से लोगों को बीमारियों के प्रति और नशे के प्रति जागरूक रहने के लिए सचेत किया। मनजीत ढींगरा, मल्लिका ढींगरा, महेंद्र कुमार वर्मा, कुमार मेहता और सुभाष प्रेमी, रंजीत, सीएनजी कंसीरिया  बलराज, सुशील पारीक आदि सदस्य मौजूद रहे और अंत में डॉक्टर राजगोपाल बेनीवाल ने पूरे जोश के साथ हरशासन करवाया और पूरी योग क्लास को हास्य सेन के साथ मंत्र मुक्त कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *