रमेश राम
चंपावत। भारत की एकता, अखंडता को सुदृढ़ करने में योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने हेतु भारत सरकार द्वारा प्रदत्त *”सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार” के लिए 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए गए हैं।* जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रदान किया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की एकता, अखंडता, सामाजिक सौहार्द और आपसी समरसता को सशक्त करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। यह पुरस्कार न केवल उनके कार्यों को मान्यता देता है, बल्कि देशवासियों को भी एकजुट भारत के निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, और इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्थाएं www.awards.gov.in पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी श्री पांडे ने आमजन से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति या संस्था है, जिन्होंने राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता की भावना को सशक्त करने हेतु उल्लेखनीय कार्य किया है, तो वे उनका नामांकन अवश्य करें।











Leave a Reply