‘फिट इंडिया अभियान’ के तहत जवानों को मिला फिटनेस का उपहार

Spread the love

एस डी आर एफ परिसर, जॉलीग्रांट में अत्याधुनिक वातानुकूलित जिम का हुआ उद्घाटन

डॉ हिमांशु द्विवेदी

हरिद्वार/ देहरादून। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एस डी आर एफ उत्तराखंड के जॉलीग्रांट परिसर में एक अत्याधुनिक एवं पूर्णतः वातानुकूलित जिम का उद्घाटन सेनानायक अर्पण यदुवंशी द्वारा किया गया।
यह पहल प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा प्रेरित ‘फिट इंडिया अभियान’ के तहत एस डी आर एफ कार्मिकों की शारीरिक क्षमता, मानसिक संतुलन एवं कार्यक्षमता को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह नवीन जिम अत्याधुनिक फिटनेस उपकरणों से युक्त है एवं इसमें कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, फ्री वेट व स्ट्रेचिंग के लिए अलग-अलग क्षेत्र विकसित किए गए हैं। प्रशिक्षकों की निगरानी में जवानों को सुरक्षित, प्रभावी एवं उद्देश्यपूर्ण व्यायाम की सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर सेनानायक अर्पण यदुवंशी द्वारा जिम परिसर का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा— एस डी आर एफ के लिए केवल तकनीकी दक्षता नहीं, अपितु शारीरिक व मानसिक फिटनेस भी उतनी ही अनिवार्य है। यह जिम एस डी आर एफ कार्मिकों को आपदा जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में और अधिक सक्षम बनाने का कार्य करेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह जिम एस डी आर एफ की प्रशिक्षण रणनीति को नई दिशा देगा एवं जवानों के आत्मबल व फील्ड ड्यूटी के बीच संतुलन स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम में एस डी आर एफ के उपसेनानायक शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक शान्तनु पराशर,सहायक सेनानायक सुशील रावत क्वार्टर मास्टर राजीव रावत उप निरीक्षक जयपाल राणा एवं अन्य कार्मिकों की उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *