रिंकू रखरा
ऐलनाबाद। मानव संरक्षण कल्याण संगठन द्वारा ऐलनाबाद के नैन ऑर्थो एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऐलनाबाद में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में रक्तदान केम्प का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर अमर सिंह सिद्धू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की डा अमर सिंह सिद्धू व डॉ गौरव नैन ने रक्तदान करने के फायदे बताएं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहामौसम में गर्मी होने के कारण भी गांव शहर के अनेक रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान कैंप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया की आज 75 रक्तदाताओं ने भाग लिया और उन्होंने बताया की रक्त दान करने से इन्सान के शरीर में कोई भी कमी नहीं आती है इन्सान को हर 3 महीने में रक्तदान आवश्य करना चाहिए। हरियाणा कोडीनेटर सतवीर ठाकुर ने बताया रक्त एक ऐसी जरूरत की चीज है जिसे आजतक ना तो कोई वैज्ञानिक अपनी लैंब में बना सके और नाही यह है किसी फैक्ट्री में बनता है यह तो सिर्फ मानव के शरीर में मिलता है और मानव के ही काम आता है। शहरी अध्यक्ष सुमीत गोयल ने आए हुए रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और निवेदन किया कि रक्तदान क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद को जरूरत पड़ने पर रक्त की कमी महसूस ना हो और इसके कारण किसी को जान ना गंवानी पड़े। 
संगठन महासचिव भजन लाल गर्ग व उपाध्यक्ष सुंदर परिहार बताया की आज रक्तदान कैंप लगाने के लिए विशेष रूप से शिविर में सहयोग करने के लिए सिरसा से शिव शक्ति ब्लड बैंक व रेड क्रॉस सोसाइटी सिरसा पहुंची और अपने सभी साथियों के साथ रक्तदान कैंप को कुशलता पूर्वक पूर्ण किया
इस अवसर पर महिला अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी व सचिव मंजू सोनी ने बताया की हमारे संगठन द्वारा रक्तदान कैंप के अलावा समय-समय पर अनेक सामाजिक कार्य कार्य किए जाते हैं और रक्तदान भी उसका एक हिस्सा है रक्तदान कैंप में गांव व शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के अलावा संगठन के जिला कार्यकारिणी सदस्य साहिल प्रजापति,राजेश दहीया , जिला सचिव ओपी परीक , अजीत यादव, सुमित्रा देवी, प्रियंका सियाग, कविता सिहाग,दिलीप प्रजापति, जितेंद्र राजपुरोहित, विजय स्वामी, हरीश तलवाड़ा, विजय भटनागर,किशोरी लाल, डॉ बलराज कालवा, अमित, राहुल, विनोद सोलंकी, सुभाष सैनी, राधा कृष्ण पटीर, वार्ड पार्षद पवन जाजू , बीएम नागर संरक्षक, मीडिया प्रभारी राकेश रायल, अतुल गगनेजा, अनिल कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।












Leave a Reply