सीडीओ ने स्ट्रीट सोलर लाइट लगाने के कार्यों का शुभारंभ और विकासखंड कार्यालय का किया निरक्षण

Spread the love

वाणी

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकाशा कोण्डे ने ग्राम पंचायत इब्राहीमपुर माशाही के अंतर्गत ग्राम मशाही कलां का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने पैनासोनिक कंपनी के सीएसआर के अंतर्गत स्थापित सोलर स्ट्रीट लाइटों के लगाने के कार्यों का शुभारंभ किया। ग्राम मैं कुल 128 स्ट्रीट सोलर लाईट लगनी हैं। इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए, विकासखंड कार्यालय स्तरीय अधिकारीगण, ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सीडीओ ने सीएसआर सहयोग के माध्यम से ग्राम में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि इससे ग्रामवासियों को सुरक्षा एवं सुविधा दोनों प्राप्त होंगी। इसके उपरांत सीडीओ ने ब्लॉक कार्यालय भगवानपुर का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने सभी विभागीय पटल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को दस्तावेजों के सुव्यवस्थित संधारण, समय पर फाइलिंग एवं रिकॉर्ड अपडेट रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना (PMAY-G) के अंतर्गत आवास चेकर कार्य की प्रगति अत्यंत न्यून होने के कारण नाराजगी जताई गई। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित मानक के अनुसार चेकर कार्य को निर्धारित समय मैं पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *