अमित कुमार
हरिद्वार। पहाड़ों पर हो रही आफत की बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। आज सुबह 9 बजे गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार करते हुए खतरे के निशान
को किसी भी वक्त पार कर सकता है। बाढ़ का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इस समय गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 294 मीटर से मात्र 5 सेंटीमीटर नीचे 293.95 पर बह रहा है
जिससे कुछ निचले स्थानों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। गंगा के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है। जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वह गंगा नदी के किनारों पर ना जाएं।
वही दूसरी तरफ रुड़की तहसील में पतंजलि से योग गुरु स्वामी रामदेव की कूटी के आगे से जाने वाला यह रास्ता कट गया है, जिससे कुछ गांवों का संपर्क भी टूट गया है।












Leave a Reply