पंकज कुमार जोशी
श्री डूंगरगढ़। सिन्धी समाज युवा मीडिया प्रभारी रवि रिझवानी ने बताया कि धर्म नगरी श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर ) में श्रीझूलेलाल चालिसा महोत्सव सिन्धी कालोनी में धुमधाम से मनाया जा रहा है। झूलेलाल मंदिर में सिन्धी समाज द्वारा चल रहे चालीसा महोत्सव 24 वां दिन के आस्था, भक्ति और सेवा की त्रिवेणी बहती दिखाई दी बच्चों का डांस और रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। मीनाक्षी मोरवानी ने बताया कि बच्चों में जोश देखते ही बनता है,एक से बढ़कर एक बच्चों ने डांस बहुत सुंदर और शानदार प्रदर्शन किया।
चारु खट्टनाणी और सागर भावनानी ने अपनी मेहनत से बच्चों का डांस तैयार करवाया तथा पिंकी थावानी ने श्रीझूलेलालजी का प्रश्नोत्तरी मंच सजाया। सिन्धी पंचायत अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी, मंत्री अशोक वासवानी ने सभी सिन्धी समाज का आभार जताया आप सभी मिलकर अपनी श्रद्धा, भक्ति दिखाकर सिन्धी कालोनी का नाम रोशन हो रहा है। चालिसा महोत्सव के सभी कार्यक्रम व्यवस्था दुर्गा प्रसाद खट्टनाणी,अशोक गुरनाणी और सभी समाज के युवा संभाल रहे हैं। श्री झूलेलाल चालीसा हर शाम को 7:30 बजे से 10:30 बजे तक भजन संध्या, श्रीझूलेलालजी प्रश्नोत्तरी,माला, चालीसा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सिन्धी समाज युवा मीडिया प्रभारी रवि रिझवानी ने बताया कि सावन माह के
अंतिम दिन श्रीझूलेलालजी मंदिर में सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक पूजा पाठ हुआ उनके बाद 7:00 बजे हवन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। मुकेश संगवानी ने बताया कि पंडित पवन उपाध्याय के द्वारा हवन में मुरलीधर संगवानी और उमा शंकर कि जोड़ी और सभी सिन्धी समाज ने भगवान शिवजी का पूजा पाठ और हवन किया।












Leave a Reply