
एम.पारीक
हरिद्वार। उपनगरी कनखल के हाट चौक बाजार स्थित रानी की हवेली में बनी नगर निगम की दुकानों पर सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने के मामले में व्यापारियों ने कोर्ट का आदेश जारी होने के बाद मजबूरी में अपनी ही दुकान पर हथौड़ा चला कर अतिक्रमण को हटने का काम शुरू कर दिया है।

विदित हो कि नगर निगम की बनी दुकानों के आगे गैलरी का निर्माण हो रखा था, जोकि सार्वजनिक रास्ते के लिए प्रयोग किया जाता था, किंतु पिछले कुछ वर्ष पूर्व व्यापारियों ने राजनीतिक संरक्षण के चलते दुकान के आगे गैलरी पर अतिक्रमण कर उसको दुकान में मिल लिया था। बाद में विवाद बढ़ने पर मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद निर्णय दुकानदारों ने अपने पक्ष में न आने पर कार्रवाई से बचने के लिए व्यापारियों में शनिवार की शाम से ही अपनी दुकानों पर हथौड़ा चलान शुरू कर दिया है।











Leave a Reply