हनुमानगढ़ रेल वाशिंग लाइन शीघ्र शुरू करने एवं नई ट्रेनों के संचालन हेतु रेल मंत्री के नाम दिया एक ज्ञापन

Spread the love

आर. के. जोशी

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ रेलवे वाशिंग लाइन निर्माण संघर्ष समिति संयोजक नारायण अग्रवाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन दिया गया जिससे समिति कि मुख्य लम्बी मांगों का शीघ्र समाधान करने के लिए आग्रह किया गया है बीकानेर रेल मण्डल प्रबंधक/रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया है आज हनुमानगढ़ में नव निर्मित रेलवे वाशिंग लाइन का निर्माण पिछले चार महीनों पहले हों चुका है और यहां कर्मचारी वाशिंग लाइन उद्घाटन के इंतजार में खाली बैठे है कृपया कर शीघ्र हनुमानगढ़ में वाशिंग लाइन का शुभारंभ शीघ्र किया जाएं ताकि लम्बी दूरी कि ट्रैनों का संचालन हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से किया जाएं। हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 4 5 व 6 का नव निर्माण कि स्वीकृति शीघ्र प्रदान कि जाएं, हनुमानगढ़ जंक्शन से हरिद्वार न्यू ट्रैन चलाने, हनुमानगढ़ से दिल्ली के लिए सुपर फास्ट न्यू ट्रैन चलाने, हनुमानगढ़ से सादूलपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों कि संख्या में शीघ्र बढ़ातरी कर यात्रा को सुगमता प्रदान कि जाएं, हनुमानगढ़ से जैसलमेर रामदेवरा के लिए न्यू ट्रैन चलाने, बठिण्डा से हनुमानगढ़ सादूलपुर जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हनुमानगढ़ से जयपुर के बीच स्थाई करने, बठिण्डा से दिल्ली किसान एक्सप्रेस का विस्तार हनुमानगढ़ जंक्शन तक किया जाए, ओर बीकानेर दादर का हनुमानगढ़ जंक्शन तक शीघ्र संचालन करने, हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से हनुमानगढ़ सादूलपुर रेवाड़ी अलवर जयपुर जंक्शन तक न्यू ट्रैन चलाने, सप्ताहिक ट्रेन शुक्रवार दो बजे गंगानगर से चल कर हनुमानगढ़ होते हुए नांदेड़ एक्सप्रेस को गंगानगर कि बजाएं हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से ही चलाया जाए, क्योंकि गंगानगर से पहले ही आलरेडी तीन ट्रेन चलती है इसीलिए आप से निवेदन है कि हनुमानगढ़ जिला कि जनता को न्याय दिलाते हुए आप आवश्यक कदम उठाए और उपरोक्त विषय को शीघ्र लागू करें, इस मौके पर हनुमानगढ़ रेलवे वाशिंग लाइन निर्माण संघर्ष के सचिव प्यारे लाल बंसल, जनजागृति समिति के विजय कोशिश,राम सिंह सिद्धू, राजेश कुमार, हनुमानगढ़ रेल विकास संघ विशू वर्मा, अशोक कुमार पारीक वायोवृध, समिति सलाहकार राजीव मिश्रा, संगरिया से डीपटी शर्मा, इंनदर गुड्डू,कविल बंसल, रमेश कुमार, प्रदीप मितल, नंदकिशोर भोजक, विजय सिंह चौहान आदि अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और हनुमानगढ़ रेलवे से सम्बंधित सभी समस्याओं को शीघ्र लागू करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *