आर.के.जोशी
हनुमानगढ़। जन्माष्टमी के अवसर पर अलवर आगमन पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को अलवर हनुमानगढ़ के बीच रेल सेवा शुरू करवाने कि मांग को लेकर जिला रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन हनुमानगढ़ कि तरफ से अलवर रेल विकास संघ के सहयोग से अलवर के वेंकटेश मंदिर में पुजारी जी के सान्निध्य में ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञापन में मथुरा, आगरा, ग्वालियर से हावड़ा के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12175/12176, 20975/20976, 12177/12178 सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अलवर जयपुर सीकर सादुलपुर गोगामेड़ी रेलमार्ग से हनुमानगढ़ तक विस्तार, छपरा से मथुरा के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 15109/15110 का अलवर वाया हनुमानगढ़ गोगामेड़ी विस्तार और हनुमानगढ़ से अलवर/मथुरा MEMU अथवा वंदे मेट्रो नमो भारत नई रेल सेवाओं के संचालन कि मांग रखी।
जिला रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन हनुमानगढ़ के अध्यक्ष विशम्बर कुमार (विशु) ने कहा है कि वर्तमान में अलवर से हनुमानगढ़ के मध्य किसी भी प्रकार का रेल सेवा का संचालन नहीं हो रहा है और बस सेवा भी मत्स्यनगर डिपो कि एकमात्र बस का संचालन हो रहा है, सार्वजनिक परिवहन कि भारी कमी होने कारण हनुमानगढ़ से अलवर/मथुरा कि तरफ यात्रा करने वाले हजारों व्यापारियों, छात्रों, अलवर के औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार करने वाले युवाओं, निजी कार्यों हेतु आवागमन करने वाले यात्रियों और उत्तर भारत के सबसे बड़े धार्मिक आस्था के केंद्र गोगामेड़ी एवं भगवान श्री कृष्ण कि लीला स्थली वृंदावन दर्शन के लिए आवागमन करने हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए हमने मंत्री को तीन ट्रेनों का सुझाव दिया है, तीनों में में कोई भी एक ट्रेन का संचालन करवाने का प्रयास करने के लिए निवेदन किया है। जिला रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन हनुमानगढ़ और अलवर रेल विकास संघ के संयुक्त शिष्टमंडल में विशम्बर कुमार (विशु), कमलकांत खड़िया, अखिलेश शुक्ला, गौरव खंडेलवाल, वासु राठिया और विकाश शर्मा शामिल हुए।












Leave a Reply