पत्रकारों की सुरक्षा, शैडो पत्रकारिता पर रोक लगाने का प्रस्ताव BSPS राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पारित

Spread the love

🔴 चेन्नई में सम्पन्न हुई भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की 10वीं राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक

ए. गुप्ता
चेन्नई। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) की 10वीं राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक 22 अगस्त को चेन्नई में सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, सरकारी विज्ञापनों में फर्जी पत्रकारों की बढ़ती हिस्सेदारी, शैडो पत्रकारिता की चुनौतियाँ और संगठनात्मक मजबूती पर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने की, और बैठक का संचालन राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी ने किया।

सरकारी विज्ञापन और फर्जी पत्रकार
आंध्र प्रदेश राज्य अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार वीरभद्र राव ने मध्यम एवं लघु समाचार पत्रों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिना जांच-पड़ताल के अखबारों का RNI द्वारा पंजीयन किया जा रहा है, जिससे वास्तविक श्रमजीवी पत्रकार वंचित रह जाते हैं।इस पर सहमति जताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा कि इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव से BSPS का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर देश भर के मध्यम एवं लघु समाचार पत्रों का पक्ष मजबूती से रखेगा।

पत्रकारों की सुरक्षा पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी गंभीर
तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष आर. चंद्रिका ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा व मजबूती के लिए संगठन को ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने जोर दिया कि BSPS के मंच से पत्रकारों की आवाज़ सरकार तक पहुँचाई जाए। प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संदर्भ में प्राप्त पत्र के संदर्भ में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकारिणी को जानकारी दी।

संगठनात्मक निर्णय और राज्य इकाइयों के प्रस्ताव
राष्ट्रीय स्तर पर कुछ राज्यों के लिए नए प्रभारी नियुक्त किए गए और कुछ पदाधिकारियों के दायित्व में बदलाव किए गया। झारखण्ड एवं बिहार में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय सचिव चंदन मिश्रा कमेटी का विस्तार करेंगे।
BSPS बिहार राज्य इकाई की ओर से मगध प्रमंडल प्रभारी अजय कुमार ने दिल्ली कार्यालय के संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया और गया जी में श्राद्ध पक्ष के दौरान पत्रकारों व उनके परिवारों के लिए पिंडदान एवं तर्पण की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा।
BSPS उत्तर प्रदेश राज्य इकाई ने सितंबर 2025 में नया कार्यालय खोलने की घोषणा के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आयोजन का प्रस्ताव रखा।
उत्तराखंड राज्य की ओर से राष्ट्रीय संगठन सचिव गिरिधर शर्मा ने राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर पर ऑफिस संचालन अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही BSPS की तमिलनाडु राज्य इकाई SIJU द्वारा सफल राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आयोजन के लिए धन्यवाद प्रस्ताव रखा।
BSPS पश्चिम बंगाल राज्य इकाई को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष शैलेश्वर पांडा, बंगाल प्रदेश सदस्यता प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष शुभेंदु चटर्जी, प्रदेश महासचिव बानीव्रत करार, प्रदेश कोषाध्यक्ष स्वप्न करार एवं प्रदेश संयुक्त सचिव शुभाशीष पाल को लक्ष्य तय कर बंगाल के समस्त जिलों में जिला इकाई का गठन ३० दिसंबर २०२५ से पूर्व करने का निर्देश दिया।

BSPS छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की कार्यशाला:
छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम सभी जिला कमेटी का गठन कर यथा शीघ्र करने का निर्देश जारी किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छग राज्य प्रभारी गिरिधर शर्मा को छग प्रदेश कमेटी से बात कर तिथि तय करने के लिए अधिकृत किया।

BSPS कॉपरेटिव सोसाइटी:
BSPS कॉपरेटिव सोसाइटी के संदर्भ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय, संस्थापक शाहनवाज हसन एवं BSPS कॉपरेटिव सोसाइटी के निदेशकों के बाबत विस्तार से चर्चा हुई एवं BSPS कॉपरेटिव सोसाइटी के लिए सभी निर्णय लेने के लिए संस्थापक शाहनवाज हसन को अधिकृत किया गया।

शैडो पत्रकारिता पर चिंता:
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने बढ़ती शैडो पत्रकारिता को लेकर गंभीर चिंता जताई। कहा गया कि ऐसे लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में वास्तविक पत्रकारों को पीछे कर देते हैं। संगठन ने ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक लखनऊ में:
बैठक में यह भी तय किया गया कि अगली राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होगी।जिसकी तिथि ऑनलाइन बैठक के माध्यम से तय की जाएगी। बैठक का मुख्य संकल्प रहा कि BSPS श्रमजीवी पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सरकार के समक्ष प्रभावी कदम उठाएगा और पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने हेतु संघर्षरत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *