रिंकू रखरा
ऐलनाबाद। शहर के वार्ड नंबर 3 में स्थित श्री गणेश सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा गणेश जन्मोत्सव पर्व मनाया जा रहा है जिसे रजत महोत्सव का नाम दिया गया है। कार्यक्रम में विशाल जागरण किया गया जिसमें फतेहाबाद से प्रसिद्ध भजन गायिका ख्वाहिश कपूर ने भगवान गणेश के चरणों में हाजिरी लगाई। उन्होंने अपनी मधुर आवाज में भगवान गणेश के एक से एक बढ़कर अनमोल भजन सुनाए जिसे श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने ‘गणपति बप्पा मोरिया’, ‘गौरी नंदन थारो अभिनंदन’, ‘मेरे घर भी पधारो देव’, ‘सबसे पहले तुम्हें मनाऊं’, ‘मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे’ जैसे भजनों से बाबा को रिझाया।
इसके पश्चात रात्रि को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर केक काटा गया और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।इसके साथ ही मंदिर में श्री राम शरणम आश्रम परिवार ऐलनाबाद द्वारा अमृतवाणी पाठ किया गया। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पूरा दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा व हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के चरणों में शीश नवाया और उन्हें मोदक, प्रसाद, लड्डू, फल, फूल अर्पित किए। इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।












Leave a Reply