अमित कुमार
हरिद्वार। जिला युवा कल्याण प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार ने अवगत कराया है कि खेल दिवस के अवसर पर युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार द्वारा विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया। विकासखण्ड़ भगवानपुर में एथलेटिक्स, खानपुर में क्रॉस कन्ट्री व बहादराबाद में कबड्डी बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार मुकेश कुमार भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी बहादराबाद, सोनू कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, जितेन्द्र कुमार पुण्डीर, द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिये गये। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक समीर, धीरज व युवा कल्याण विभाग के समस्त कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।












Leave a Reply