🔴 पत्रकारों ने थाना प्रभारी सहित ASI को तत्काल निलम्बित करने की मांग ।
🔴जमशेदपुर पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ पत्रकारों में आक्रोश ।
🔴JJA जिला अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की मांग की।
🔴JJA प्रदेश अध्यक्ष ने झारखण्ड के डीजीपी से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
एस. गुप्ता
जमशेदपुर। डीजीपी झारखंड अनुराग गुप्ता द्वारा लगातार पत्रकारों के साथ सहयोगात्मक रवैए का निर्देश सभी जिलों के थाना प्रभारियों को दिया गया है उसके बावजूद कुछ पुलिस कर्मियों को अपनी नाकामी छुपाने के लिए पत्रकारों को टारगेट किया जाता रहा है। जमशेदपुर के उलीडीह थाना परिसर में दो पत्रकारों के साथ गाली-गलौज की गई और उन्हें लाठी डंडों से पीटा गया। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय पत्रकारों को मिली, वैसे ही पत्रकारों में रोष फैल गया और थाना परिसर में भारी संख्या में पत्रकार जुट गए।पत्रकारों ने थाना के एसआई मुकेश दुबे की गुंडागर्दी के खिलाफ जमकर विरोध जताया और न्याय की मांग की। इस पूरे मामले की सूचना जिला पुलिस कप्तान पियूष पांडेय तक पहुंचाई गई।मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पत्रकारों ने उलीडीह थाना में एसआई मुकेश दुबे के खिलाफ लिखित आवेदन सौंपा।
पूरे मामले को झारखंड जर्नलिस्ट एसोसियेशन ने गंभीरता से लेते हुए उद्दंड पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।JJA जिला अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि फिर कोई पुलिस पदाधिकारी ऐसा दुस्साहस नहीं कर सके। वहीं JJA प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णा नंद भारती ने झारखण्ड के डीजीपी से इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग की है।












Leave a Reply