प्रेम रतन जोशी
बीकानेर। बेंगलौर में आगामी 12 सितंबर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय शाकद्वीपीय समाज की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बीकानेर की टीम आज रवाना हुई। नितिन वत्सस ने बताया कि बंगलौर में संपूर्ण भारत वर्ष से 16 टीमों का चयन किया गया है जिसने बीकानेर भी शामिल है बंगलौर के प्रमुख व्यवसायी समाजसेवी श्री सुनील शर्मा इस आयोजन को कर रहे है बीकानेर शाकद्वीपीय समाज ने युवा टीम का बीकानेर रेलवे स्टेशन पर माला पहनाकर शुभकामनाएं दी और मुंह मीठा करवाया। राजेश शर्मा ने बताया कि कप्तान हेमंत शर्मा के नेतृत्व में 13 खिलाड़ी एक कोच एक मैनेजर और एक फिजियो थेरेपिस्ट और संरक्षक के तौर पर तीन सदस्य बजरंगलाल सेवग मास्टर जी, आर के शर्मा, कामिनी विमल भोजक मैया सहित 19 लोगों का दल बंगलौर के लिए रवाना हुआ। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर शाकद्वीपीय समाज के रविन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, नितिन वत्सस, एडवोकेट जितेंद्र भोजक, नीलेश शर्मा, खुश भोजक अरविंद शर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।












Leave a Reply