नरेन्द्र कुमार सोनी
नोहर। नोहर का विशाल 23वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नागरिक अभिनंदन आगामी रविवार 14 सितंबर 2025 को आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन श्री मैढ़ क्षत्रिय नवयुवक स्वर्णकार समिति नोहर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ होगा। समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल नारनौली ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समिति के प्रत्येक सदस्य को गरिमा पूर्ण आयोजन को संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और लगन से निभा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ आगामी रविवार को प्रातः 9 बजे सोनी धर्मशाला सेक्टर–5 नोहर में होगा। इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा, खेलकूद एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाज के विशिष्ट नागरिकों का अभिनंदन भी किया जाएगा।












Leave a Reply