अमित कुमार
हरिद्वार। शेष भारत से देहरादून का रेल संपर्क एक बार फिर कट गया है। रेल मार्ग काली मंदिर भीम गौड़ा के निकट शिवालिक हिल्स की मनसा देवी पहाड़ी से शाम को भारी वर्षा के चलते मलबा आ जाने से रेल यातायात एक बार पुनः अवरुद्ध हो गया है। देहरादून जाने वाली सभी ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया है, जहां से यात्रियों को बसों द्वारा देहरादून भेजें जाने की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि मनसा देवी पहाड़ी के इस हिस्से में लगातार भूस्खलन जारी है। इस बार के मॉनसून में तो बार- बार मलबा आने से रेल यातायात अवरुद्ध हो रहा है। हालांकि मलबा रोकने के लिए रेलवे प्रशासन में यहां पर करोड़ों खर्च कर लोहे के बड़े-बड़े गार्डन लगाकर बैरिकेटिंग कर रखी है, लेकिन इसके बावजूद बड़े-बड़े बोल्डर आने से यह बैरिकेडिंग ताश के पत्तों की तरह टूट जाती है और रेल यातायात पूरी तरह से बंद हो जाता है। वहीं कई बार तो सड़क मार्ग भी बंद हो चुका हैं। रेलवे की टीम ने रेलवे ट्रैक से मलबा साफ कर ट्रेनों की आवाजाही शुरू करवा दी है।












Leave a Reply