सुरेश कुमावत
दातारामगढ़। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असीस्टेंट प्रोफेसर गणित विषय का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। राजस्थान की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक राजस्थान लोक सेवा आयोग में जितेंद्र कुमावत पुत्र प्रकाश कुमावत वार्ड नं 04 हुक्मा की ढाणी दांता ने असीस्टेंट प्रोफेसर गणित विषय में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर का गांव व जिला का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर कुमावत सेवा समिति के पदाधिकारियों समिति अध्यक्ष नेमीचंद किरोड़ीवाल,मंत्री कैलाश राहोरिया,युवा तहसील महामंत्री रोहित सिरस्वा,अध्यापक स्काउटर प्रभुदयाल पिपलोदा, जगदीश प्रसाद कुमावत, अध्यापक मुकेश जेठीवाल,अध्यापक सीताराम डांसरोली,अध्यापक राजेन्द्र परनामी, पत्रकार सुरेश नेमीवाल ने जितेन्द्र कुमावत के घर जाकर समिति का प्रशस्ति पत्र, दुप्पटा और माला साफा पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार जितेन्द्र कुमावत जो की नुंदाराम हुक्माराम उजीवाल के पौत्र है।
जानकारी देते हुए घनश्याम कुमावत अध्यापक ने बताया कि जितेन्द्र कुमावत ने कोलेज राजकीय साइंस कोलेज सीकर से,ओर स्नातकोत्तर 2022 मे आई आई टी बंबई से की तथा साथ ही नेट जैआरएफ 2022 में क्लीयर की। वर्तमान में राजस्थान विश्वविद्यालय के गणित विभाग से पीएचडी चल रही है। कुमावत के सहायक प्रोफेसर गणित विषय में चयन होने पर दांता में खुशी की लहर है। इस दौरान पुर्व सेवानिवृत्त अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केशर सिंह खीचड़, बद्रीप्रसाद कुमावत, भागाराम कुमावत, भंवरलाल कुमावत, कैलाश कुमावत, सीताराम कुमावत, घनश्याम कुमावत, भटेशर सहित ग्राम वासी,परिवार जन उपस्थित रहे।












Leave a Reply