आपदा प्रबंधन सभागार में पोषण माह का कार्यकम हुआ आयोजित

Spread the love

वाणी

हरिद्वार। आज आपदा प्रबंधन सभागार रोशनाबाद जिलाधिकारी कार्यालय में पोषण माह का डीपीओ धर्मेन्द्र यादव, श्रीमती मीना रावत और प्रोजेक्ट डायरेक्टर के.एन तिवारी द्वारा उदघाटन किया गया। जिसमें पोषण माह के तहत पोषण भी और पढ़ाई भी मुख्य बिंदु रहे। इस प्रोग्राम के तहत सभी अतिथियों का आईटीसी अधिकारी पामीश द्वारा तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया और प्रोग्राम को आगे बढ़ाया। पीपुल्स टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन की तरफ से पोषण और ग्रोथ मॉनिटरिंग के लिए सभी आंगनवाड़ियों कार्यकर्ताओं की ट्रैनिंग कराई गई और पोषण के साथ साथ पढ़ाई के महत्व पर भी जोर दिया गया। सभी मुख्य अतिथियों ने पोषण और पढ़ाई पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अपने अपने संदेश दिए और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए हस्त पुस्तिका आदि पुस्तकों का अनावरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, जो बच्चे 6 माह से ऊपर हो गए है उनके लिए अनप राशन और महिलाओं के लिए लक्ष्मी किट आदि रस्मों को विधिवत् पूर्ण किया गया साथ ही धर्मवीर यादव द्वारा एक पौधा मां के नाम से एक नीम के पेड़ को लगाकर इस प्रोग्राम को और अधिक शोभायमान किया। इस कार्यक्रम में आईटीसी से पामीश, सचिन कांबले और आर्यन मिश्रा,पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन, प्रथम फाउंडेशन और अजीम राम जी फाउंडेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *