मदन बाग रिसोर्ट दांता गढ़ में करोड़ों की लागत से बनेगा हैरिटेज होटल

Spread the love

*दांता राजपरिवार के सदस्यों तथा गणमान्यजनों की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त में लगी नींव*

सुरेश कुमावत

दांतारामगढ़। सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील के नगरपालिका दांता में स्थित ऐतिहासिक दांता गढ़ जो अब एक हैरिटेज होटल बनेगी जिसका बुधवार को शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चारण के साथ राज पंडित महावीर प्रसाद शर्मा दाधीच द्वारा विधि विधान के साथ राजपरिवार के सदस्यों की उपस्थिति में हैरिटेज होटल प्रोजेक्ट कार्य के लिए नींव का  कार्य करते हुए शुरुआत की गई। दांता गढ़ के ऊपर वाले दोनों गढ़ को हैरिटेज होटल में बदलने का काम को शुभ मुहूर्त में शुरू कर दिया गया है, जिसकी लागत लगभग बीस करोड़ से अधिक की होगी। दांता के राजपरिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मदन बाग रिसोर्ट दांता जो कि हमारा पुराना किला है वहां पर हैरिटेज होटल बनाने के लिए नींव रखी गई है तथा गांव वालों से साथ रहने व सहयोग की अपील की है जिससे यह प्रोजेक्ट जल्दी बन कर तैयार हो सके।

इस दौरान दांता के पूर्व राजपरिवार के ठाकुर दिलीप सिंह, ठाकुर जितेंद्र सिंह, ठाकुर करणसिंह, ठाकुर राजेंद्र सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, दीपेंद्र सिंह वहीं राजपरिवार पंडित महावीर प्रसाद शर्मा, जितेंद्र कुमार तथा ठेकेदार चिरंजीलाल कुमावत, मुनान बिसायति, राजू पारिक, लिखा सिंह, रमेश प्रजापत, सुरेश नेमीवाल, जयकिशन कुमावत, रवि पारीक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार दांता गढ़ का निर्माण ठाकुर गुमान सिंह ने सन् 1738 में करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *