डॉ. हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। श्रीरामलीला समिति सेक्टर 1 भेल की 52वीं रामलीला का मंचन धवाजबंधन के साथ कैलाश लीला व नारद मोह के मनमोहक दृश्य से शुरू हुआ। भेल मे सदैव धार्मिक, सांस्कृतिक धरोहर परंपराओं को श्रीरामलीला समिति संजोये हुए है। लीला के प्रथम दिवस का उद्घाटन भेल वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने गणेश आरती कर किया।वहीं रामलीला मंच पर कैलाश लीला के दृश्य में रावण ने अपनी शक्ति का बखान किया, वहीं नारद मोह के दृश्य में मुख्य रूप से नारद मुनि का आध्यात्मिक अभिमान या अहंकार दिखाया गया। जिसे भगवान विष्णु अपनी माया से दूर करते हैं ताकि वे सही मार्ग पर आ सकें। यह दृश्य इस बात पर केंद्रित है कि कैसे एक ज्ञानी नारद मुनि भी माया के प्रभाव में आ सकते हैं और कैसे विष्णु की कृपा से वे इस भ्रम से बाहर निकलते हैं। कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति एवं भाव पूर्ण अभिनय का तालियों से उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर भेल वर्कर्स यूनियन के महामंत्री पंकज शर्मा, यशोदानंदन ओझा, जगदीश शर्मा, अर्जुन नायक, संदीप रोहिला, आशुतोष शर्मा, संरक्षक डॉ. हिमांशु द्विवेदी, अध्यक्ष अश्वनी कुमार, महासचिव राधेश्याम सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव ओझा , वीरेंद्र नेगी , संजय वर्मा , सुबोध कुमार, धनंजय यादव, सोमदत्त कश्यप , राजकुमार यादव, राकेश पंवार , लीला के निर्देशक मुख्तार सिंह, मुख्य निर्देशक राकेश कुमार उपस्थित रहे।












Leave a Reply