डॉ. हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस घिनौने कृत्य का आरोप किशोरी के फूफा पर लगा है। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर की विष्णुलोक कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि गुरुवार को उसकी 16 वर्षीय बेटी अचानक बाथरूम में गिर गई। उसे तुरंत उपचार के लिए ज्वालापुर के भूमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद किशोरी के गर्भवती होने की बात कही। जब माँ ने बेटी से इस बारे में पूछताछ की, तो किशोरी ने बताया कि उसके फूफा ताड़केश्वर ने नींद में रहने के दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया था। किशोरी ने बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसे गर्भपात कराने की कुछ दवाइयां भी खिलाई थीं। फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।। कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि आज पीड़िता की माँ की शिकायत पर आरोपी ताड़केश्वर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।












Leave a Reply