भेल सेक्टर एक के रामलीला मंच पर धनुष यज्ञ के दृश्य को देख दर्शक हुए मंत्र मुग्ध

Spread the love

*ताड़का वध के दृश्य से बच्चों ने खूब किया मनोरंजन*

डॉ. हिमांशु द्विवेदी

हरिद्वार। श्रीरामलीला समिति सेक्टर एक भेल की रामलीला मे ताड़का वध रावण बाणासुर संवाद और धनुष यज्ञ का की लीला का आनंद सभी दर्शकों ने लिया। तड़का वध के दृश्य ने बच्चों का बहुत मनोरंजन किया बच्चों ने जमकर तालियां से कलाकार का उत्साह वर्धन किया। इसके पश्चात धनुष यज्ञ में दृश्य ने सभी का मन मोह लिया। लीला के तीसरे दिन रानीपुर विधायक आदेश चौहान, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश चौहान एवं गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष साहू सचिव अमित जागड एवं कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह इसी के साथ भेल के अपर महाप्रबंधक कुलदीप कौशिक और ब्राह्मण समाज के सचिव सुशील त्रिपाठी ने गणेश आरती कर लीला का शुभारंभ किया। इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने ने कहा कि प्रभु राम के जीव आदर्श जीवन को हमें आत्मसात करना चाहिए और अपने बच्चों को श्रीराम के द्वारा समाज में किये गए कार्यों से अवगत कराना चाहिए। रामलीला मंच पर विश्वामित्र की तपस्या में तड़का व्यवधान पैदा कर रही थी। विश्वामित्र मुनि के अनुरोध पर श्री राम ने उसका वध कर दिया। तड़का यक्ष सुकेतु की पुत्री एक कुरूप, नरभक्षी राक्षसी थी। वध से शाप से मुक्ति मिली, और उसे मोक्ष प्राप्त हुआ। उसके पश्चात धनुष यज्ञ के दृश्य में श्री राम द्वारा शिव धनुष को सफलतापूर्वक तोड़ कर माता सीता को वरमाला पहनाई और देवताओं के साथ साथ उपस्थित जनता ने पुष्प वर्षा की। वहीं कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति एवं भाव पूर्ण अभिनय का तालियों से उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर संरक्षक डॉ हिमांशु द्विवेदी, अध्यक्ष अश्वनी कुमार, महासचिव राधेश्याम सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव ओझा , वीरेंद्र नेगी , संजय वर्मा , सुबोध कुमार, धनंजय यादव, सोमदत्त कश्यप , राजकुमार यादव, राकेश पंवार, लीला के निर्देशक मुख्तार सिंह, मुख्य निर्देशक राकेश कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *